पयागपुर: हुजूरपुर शाहसलामपुर के पास बीच रोड में गिरा पेड़, आवागमन घंटों रहा बाधित
पयागपुर तहसील क्षेत्र के थाना हुजूरपुर के शाहसलामपुर के पास शुक्रवार रात 9 रोड किनारे लगा पेड़ अचानक टूट कर बीच रोड में गिर गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान न कोई वाहन और न कोई राहगीर गुजारा जिससे दुर्घटना टल गई।वही स्थानीय लोगों की मदद से रोड के बीच गिरे पेड़ को हटाया गया इसके बाद आवागमन शुरू हुआ।