बिछिया: बिछिया विकासखंड के खैराकी गाँव में 'मड़ई' का भव्य आयोजन, उमड़ा जनसैलाब!
बिछिया विकासखंड अंतर्गत खैराकी गाँव में पारंपरिक मड़ई' का पर्व अत्यंत धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ आज बुधवार की शाम 4 बजे मनाया गया। यह आयोजन क्षेत्र की समृद्ध आदिवासी संस्कृति और परंपरा को दर्शाता है। इस भव्य मड़ई में आसपास के गाँवों से दर्जनों लोगों ने पहुँचकर इसका भरपूर लुत्फ उठाया। मड़ई के दौरान पारंपरिक नृत्य, लोकगीत और विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के साधनों क