सारठ: लोधरा निवासी पोक्सो एक्ट के फरार नामजद वारंटी के घर पुलिस ने चस्पा किया इश्तेहार
Sarath, Deoghar | Oct 28, 2025 सारठ थाना कांड संख्या 33/25 में पोक्सो एक्ट के फरार आरोपी लोधरा के संतोष राणा के घर मंगलवार शाम 5 बजे कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया। बताया कि नाबालिग को भगाने के दर्ज मामले में आरोपी 7 महीने से फरार चल रहा है। ऐसे में कोर्ट द्वारा जारी इश्तेहार के बावजूद भी यदि आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करेंगे, तो पुलिस कुर्की-जब्ती का वारंट की मांग करेगी।