सबलगढ़: पासौन कलां में श्मशान घाट न होने से खुले में अंतिम संस्कार करने को मजबूर लोग, वीडियो वायरल
सबलगढ़ के पासौन कलां गांव से एक विडियों आज सोमवार को दोपहर 1 बजे से शोसल मिडिया पर वायरल हो रहा है आपको बता दे गांव मे समसान घाट ना होने की वजह वहां के ग्रामीण खुले मे अंतिम संस्कार करने को मजबूर है दरसल कइ बार पंचायत के सरपंच ने इसको लेकर पत्र लिखे है लेकिन किसी ने कोई सुध नही ली है