शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे जानकारी देते हुए थाना ध्यक्ष सत्यपाल ने बताया,कस्बे में देर रात्रि पैदल गश्त किया गया।यह पैदल गश्त अभियान देर रात्रि किया गया है।जो मढिया चौराहा से सर्राफा बाजार तक हुआ है।इस दौरान कई संदिग्धों की जामातलाशी ली गई हे।