जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र के जेठंतरी गांव में खेत पर बनी डिग्गी में डूबने से किशोर की मौत हो गई। किशोर पानी का पाइप लेने गया था, काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजनों ने जाकर देखा। जहां किशोर की चप्पल तैरती हुई मिली। सिविल डिफेंस, तैराक दल और ग्रामीणों की सहायता से शव को आधे घंटे बाद बाहर निकाला गया।