हज़ारीबाग: टोल प्लाजा दौड़ प्रतियोगिता में विनर डिफेंस अकादमी के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान तहत दौड प्रतियोगिता का आयोजन आज शनिवार 4 बजे किया गया। इसमें विनर डिफेंस अकादमी के बालक एवं बालिका समूह के दौड प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया। दौड प्रतियोगिता की शुरुआत हजारीबाग टोल प्लाजा से कनहरी हिल एवं पुनः कनहरी हील से हजारीबाग टोल प्लाजा तक दौड करवाया गया।