घुमारवीं: गाहर गांव से वृद्ध लापता, परिजनों ने लोगों से मदद की गुहार लगाई
झंडूता थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव गाहर से एक वृद्ध व्यक्ति बीते 24 अक्तूबर की सुबह से लापता है। परिजनों के अनुसार वृद्ध सुबह घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिवार ने बताया कि उन्होंने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में काफी तलाश की, मगर अब तक कोई जानकारी नहीं मिली।