हरसूद: पुराने हरसूद मार्ग पर बमनगांव फाटे के पास मोटरसाइकिल की टक्कर में 4 लोग घायल, 2 खंडवा रेफर
मंगलवार शाम को पुराने हरसूद मार्ग पर बमनगांव फांटे पर मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में 4 व्यक्ति घायल हो गए। जिनका प्राथमिक उपचार हरसूद अस्पताल में किया गया तथा दो गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय खंडवा रैफर किया गया। घायलों को डायल 112 के स्टाफ द्वारा मंगलवार शाम 5:20 पर हरसूद अस्पताल पहुंचाया गया था।