सकरा: मथुरापुर गांव में अज्ञात चोरों ने रसोई गैस एजेंसी से चुराए 300 सिलेंडर, पुलिस जांच में जुटी
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव स्थित एक रसोई गैस एजेंसी से अज्ञात चोरों ने करीब तीन सौ सिलेंडर चोरी कर ली। इस मामले को लेकर नीतू रसोई गैस एजेंसी के संचालक ने शुक्रवार शाम करीब 4 बजे में थाने में शिकायत दर्ज कराई है। संचालक ने बताया कि बीते गुरुवार की रात करीब 11 बजे के बाद यह घटना हुई है।