मोहनलालगंज: अवैध खनन पर दोहरा एक्शन: गोसाईगंज और मोहनलालगंज में माफिया पर शिकंजा
गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के हसनापुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर बिना परमिशन दौड़ रही मिट्टी लदी ट्रालियों ने अवैध खनन का खेल उजागर कर दिया है। भट्टों पर मिट्टी सिफ्टिंग के नाम पर हो रहा यह धंधा अब प्रशासन के रडार पर है। वहीं मोहनलालगंज में SDM ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुढ़ा गांव के पास अवैध मिट्टी परिवहन में लगे डंपरों को पकड़ा।