रामगंजमण्डी: अस्पतालों की अव्यवस्था पर कांग्रेस ने किया हल्ला बोल, एडीएम को ज्ञापन सौंपा, एक माह में समाधान की मांग
रामगंजमंडी उपखंड क्षेत्र के अस्पतालों में व्याप्त अव्यवस्थाओं और चिकित्सकों की कमी को लेकर मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। पहले बाबेल कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई, जिसमें रणनीति तय करने के बाद कांग्रेसजनों ने बाइक रैली निकाली। रैली नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंची, जहां दोपहर करीब 1 बजे उपखंड अधिकारी चारु वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया।