ईसागढ़: माधौपुर कुकरया गांव में 3 लोगों ने 45 वर्षीय व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की, मामला दर्ज
कदवाया पुलिस ने मंगलवार को शाम 7 बजे जानकारी देते हुए बताया कि माधौपुर कुकरया निवासी भूरा कुशवाह उम्र 45 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि रंजिश के चलते अनघौरा दीवान निवासी बुंदेल, दिलीप और देवेंद्र यादव ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट की है, फरियादी की शिकायत पर कदवाया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।