मढिया गांव में खेत जाते वक्त युवक को सर्प ने काटा इलाज जारी मढिया गांव में एक 28 वर्षीय युवक जुगल जब खेत जा रहा था तभी युवक के पैर में काट दिया जिससे युवक की हालत बिगड़ गई घटना की सूचना के आसपास के लोगों ने तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर युवक का इलाज किया जा रहा है घटना आज गुरुवार शाम करीब 6/30 बजे की है जब युवक खेत जा रहा था