मनोहरथाना: जावर विद्यालय में 69वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हुआ
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जावर में चल रही 69वीं जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता (17/19 वर्ष छात्रा वर्ग) के कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिनके परिणाम लम्बी कुद 17 वर्ष रवीना बाई (दाँगीपुरा) मधु कुमारी (कादर नगर) आशा कुमारी (कादर नगर) ,19 वर्ष मीना कुमारी प्रथम व गोला फेक मे 17वर्ष में सानिया व 19वर्ष मे पुजा कुमारी प्रथम रही ।