कुदरा: लालपुर रेलवे ओवरब्रिज पर पिछले कई माह से खराब लाइट, चेयरमैन ने कहा- जल्द लगेगा सोलर लाइट
Kudra, Kaimur | Jan 10, 2026 कुदरा लालपुर रेलवे ओवर ब्रिज पर लगा हुआ लाइट पिछले कई माह से खराब पड़ा है जिससे अंधेरा पसरा रहता है ऐसे में आने जाने वाले राहगीरों को भी डर बना रहता है,कुदरा नगर पंचायत के अध्यक्ष सुरेंद्र पाल ने शनिवार संध्या फोन पर 5:30PM बजे कहा जल्द ही नया सोलर लाइट लगाने का कार्य शुरू होगा।