चकरनगर: डिभोली में पत्नी द्वारा चारों बच्चों को मायके ले जाने के बाद 35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त की
मंगलवार सुबह करीब 6 बजे डिभोली गांव निवासी सुनील पुत्र अजब सिंह का शव घर के बाहर फांसी के फंदे पर लटकता मिला।ग्रामीणों ने3 सम्बन्धित थाना पुलिस को सूचना दी ,सूचना के आधारा पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद शव को कब्जे में लिया।और पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।चार दिन पूर्व पत्नीबच्चों को लेकर मायके चली गई थी।