अंबाह: अंबाह-मुरैना हाईवे स्थित शगुन गार्डन बड़फरा में जलभराव, प्रशासन ने किया समाधान
Ambah, Morena | Nov 18, 2025 अंबाह–मुरैना राष्ट्रीय मार्ग 552 पर बड़फरा गांव के पास शगुन गार्डन के पीछे निवासियों ने घरों में पानी घुसने से बचाने के लिए नाले का पानी रोक दिया, जिससे हाईवे पर जलभराव हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और पटवारी ने पहुंचकर पानी को निकासी मार्ग की ओर मोड़ा और यातायात सुचारू कराया। स्थानीय लोग नालों की सफाई और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।