पीपलदा: अयाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में हंगामा कर उत्पात मचाने पर 2 व्यक्तियों को शांति भंग के आरोप में किया गिरफ्तार
Pipalda, Kota | Sep 28, 2025 जिले की अयाना पुलिस ने थाना इलाके में हंगामा कर उत्पात मचाने पर 2व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। अयाना थाना अधिकारी उम्मेद सिंह यादव ने रविवार दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर बताया कि थाना इलाके में हंगामा करने पर हरिप्रसाद मीणा व भवानीशंकर मीणा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ 126,170,बीएनएस में कार्यवाही की है। पुलिस ने इनको को कोर्ट में पे