लखनादौन: मढ़ई घाटी में तेज रफ्तार ट्रक का टायर फटने से ट्रक हुआ अनियंत्रित
लखनादौन विकासखंड के लखनादौन थाना अंतर्गत गणेशगंज के समीप मढ़ई घाटी में आज दिन शुक्रवार को शाम करीब 4:00 एक तेज रफ्तार ट्रक का टायर अचानक से फट जाने की वजह से तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बीच रोड में ही आडा खड़ा हो गया। जिससे आवा गमन में असुविधा होने लगी। पेट्रोलिंग टीम में मौके पर पहुंचकर ट्रक को दुरुस्त कराकर गंतव्य की ओर भेज दिया है।