सुंदरपहाड़ी: साबैकुंडी जंगल में अज्ञात लोगों के द्वारा एक व्यक्ति के साथ की गई मारपीट,छीना गया रुपया। सुंदरपहाड़ी सीएचसी से हुआ रेफर
सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के साबैकुंडी जंगल में अज्ञात लोगों के द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई और उसके पास रखे रुपये को छीन लिया गया।घायल बैदा पहाड़िया किसी के बाइक से लिफ्ट लेकर सुंदरपहाड़ी सीएचसी पहुँचा जहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया। उसका अपना घर छोटा चटकम है और वो मिशन स्कूल में रसोइया है। घर जाने के क्रम में ये घटना घटी थी। पुलिस को सूचना दे दी गई