मेहगांव: मेहगांव थाना क्षेत्र: भिंड रोड पर दो बाइक की टक्कर, दो घायल, मामला दर्ज
Mehgaon, Bhind | Dec 1, 2025 मेहगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी वीरेंद्र शर्मा निवासी ग्राम गढ़ी मेहगांव में पुलिस को बताया। की बाइक नंबर एमपी 07 mm 3516 के चालक ने 26 नवंबर को लगभग 3 बजे भिंड रोड मेहगांव में लापरवाही से चलाकर बाइक नंबर एमपी 30 एमयू 0212 में टक्कर मार दी जिससे फरियादी एवं एक महिला घायल हो गई पुलिस ने फरियादी की सूचना पर सोमवार को लगभग 12 बजे मामला दर्ज कर लिया।