बीघापुर: बारासगवर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती लापता, पिता ने पुलिस से की शिकायत
Bighapur, Unnao | Sep 15, 2025 बारा सगवर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने अपनी बेटी की सहेली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 20 वर्षीय बेटी पिछले शनिवार को घर से कही चली गई है। युवती अपनी सहेली के साथ टिटनेस का इंजेक्शन लगवाने जाने की बात कहकर निकली थी। जाते समय वह घर से एक सोने का हार, मांग टीका, झाला और 6,500 रुपये नकद लेकर गई, तब से वह लापता है।