नावां: नावाँ में बजरंग दल स्थापना दिवस पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम, सांगलपति ओम दास जी महाराज ने किया पोस्टर विमोचन
Nawa, Nagaur | Sep 21, 2025 नावाँ में बजरंग दल की स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसको लेकर संगलपती ओम दास जी महाराज ने पोस्टर का विमोचन किया। महाराज ओम दास जी ने कहा कि वह भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस दौरान सामाजिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन होगा एवं विभिन्न कार्यक्रम होंगे।