ऊना: चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर पलटी कार, सवार बाल-बाल बचे
जिला मुख्यालय के चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में डिवाइडर पर लगे पेड़ व बोर्ड क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि कोई अन्य व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया। स्थानीय लोगों ने कार सवार दो युवकों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।