झांसी: अमरपुर में पैसे देखकर ससुराल लौटी पत्नी, जेवर-नगदी लेकर बॉयफ्रेंड संग फरार, पीड़ित पति ने SSP से की शिकायत
Jhansi, Jhansi | Nov 30, 2025 अमरपुर में पैसा देख ससुराल लौटी पत्नी, जेवर-नगदी लेकर बॉयफ्रेंड संग फरार,पीड़ित पति ने SSP से की शिकायत आपको बतादे झांसी में पति को बीडा में जमीन जाने के बदले मिली मुआवजे की रकम और जेवर लेकर पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई। इससे पहले वह मायके में रह रही थी। लेकिन, जब पति को पैसा मिलने की जानकारी उसे हुई तो पति से बोली हमें लिवा ले जाओ।