बाढ़: प्रशासन का खौफ नहीं: बुलडोजर जाते ही लोगों ने सड़क पर ठेले लगाए, बाढ़ में फिर जाम
Barh, Patna | Dec 6, 2025 बाढ़ नगर परिषद् के द्वारा दो दिन पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया था। थोड़ी समय तक अतिक्रमणकारी ठेला लेकर इधर उधर हो गए, लेकिन जैसे ही नगर परिषद् का बुलडोजर गया, पुनः स्टेशन रोड और वाजिदपुर रोड के दोनों साइड ठेलों का बाजार सज गया। यह दृश्य शनिवार को लगभग 3 बजे देखा गया। आपको बता दें कि स्टेशन रोड तथा वाजिदपुर रोड में अक्सर जाम की स्थिति रहती है।