मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के खिरहर थाना के सोनाई से सेम्हाली जाने वाली सड़क में बाइक सवार बदमाशों ने लूट कि घटना का अंजाम दिया। खिरहर पुलिस ने घटना कि जाँच पड़ताल में जुट गयी है। जख्मी उतरा गांव निवासी है। उनका इलाज मधवापुर सी एच सी में किया गया है।