गोड्डा: रोजी-रोटी का सहारा ई-रिक्शा चोरी होने से परिवार पर गहरा संकट
Godda, Godda | Sep 21, 2025 गोड्डा रोज़ी-रोटी का सहारा ई-रिक्शा चोरी, चार साल की मेहनत और परिवार की जिंदगी पर गहरा संकट रोज़ की मेहनत, पसीने की कमाई, और उम्मीदों का सहारा सब कुछ एक पल में हवा हो गया। चार साल की थकान, पेट भरने की चिंता, छोटे-छोटे सुख और संघर्ष, सब कुछ लाचार और बेबस हो गया। घर के बाहर रखा ई-रिक्शा, जो परिवार की जीवन रेखा था, रविवार सुबह 4:30 बजे गायब। हाथ फैलाए बैठे, मन