अशोकनगर शहर के कोलूआ पठार स्थित दयोदय गौशाला में बुधवार को दोपहर 3:00 बजे विशेष पिछड़ी जाति सहरिया के लोगों को भैंस प्रदान की गई दुधारू नस्ल की मुर्रा भैंस दी गई इस दौरान 10 हितग्राहियों को यह भैंस दी गई हैं। इस मौके पर पशु चिकित्सालय कृषि विज्ञान केंद्र सहित हितग्राही मौजूद थे साथ ही जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उन्हें प्रदान करवाई गई।