सोमवार की सुबह करीब आठ बजे मिली जानकारी के मुताबिक बढ़ापुर क्षेत्र के गांव साहूवाला गोसाईवाला की पुष्पा देवी का कहना है कि उसका पुत्र दिवाकर को रास्ते में रोककर पड़ोस के ही रहने वाले बाबू, ऋतिक, निखिल व बिनटू ने रोककर बिना वजह के गाली-गलौच करते हुए मारपीट की।हाथो मे लाठी डंडे व धारदार हथियार कुल्हाड़ी आदि थे।बचाने गई पुष्पा और दीपांशु,गगन के साथ भी मारपीट की