जीरापुर: मां सरस्वती एकेडमी स्कूल के 14 पूर्व छात्रों का भारतीय सेना में चयन, स्कूल प्रबंधक ने कहा- यह गर्व का क्षण है
भारतीय सेना की हुई भर्ती में मां सरस्वती एकेडमी स्कूल के पूर्व 14 छात्रों का भारतीय सेना मे चयन हुआ है। आज गुरुवार के दोपहर 12:00 मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि भारतीय सेना(अग्निवीर),एस.एस.सी (BSF),एयरफोर्स और तकनीकी विभाग के विभिन्न पदों पर चयनित हुआ । इस सूची में सुरेश,देवराज दांगी,कृष्णपाल सोनगरा,अर्जुन दांगी , मांगीलाल दांगी , दिनेश दांगी,