ठीकरी के वार्ड क्रमांक 15 आनंदबेड़ी पर स्थित नगर परिषद के ट्रेंचिंग ग्राउंड में शनिवार रात अज्ञात कारणों से आग लग गई इधर आग लगाने के कारण धुआं पूरे वार्ड में फैल गया हे। जिसके कारण वार्डवासी काफी परेशान होते दिखाई दिए बता दे कि ट्रेचिंग ग्राउंड के नजदीक ही 2 होस्टल भी हे। जहां पर स्कूल के छात्र निवास करते हे।आईए जानते हैं क्या कहना है रहवासियों का।