वैशाली जिले के महनार थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए चमरहरा मठ के पास स्थित एक बथान से 207 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद की है। मौके से एक स्प्लेंडर बाइक भी जब्त की गई, हालांकि पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी फरार हो गए।पुलिस के अनुसार दिवा गश्ती के दौरान सूचना मिली थी कि प्रेम सिंह के बथान में अवैध शराब छुपाकर रखी गई है।