चलती ट्रेनों में यात्रियों के महंगे फोन चुराने वाले शातिर मोबाइल चोर दिल्ली गाजियाबाद निवासी शादाब एवं मोबाइल खरीददार शाहनवाज को जीआर पी ने गिरफ्तार किया, जीआरपी ने गाजियाबाद दिल्ली से गिरफ्तार किया गिरफ्तार किए गए दोनों साथी आरोपियों से जीआरपी ने महंगे फोन बरामद किया ,गिरफ्तार चोरों से जीआरपी गहन पूछताछ में जुटी है।