रतलाम नगर: शहर का दालुमोदी बाजार व्यस्त चौराहा पर नाला बना समस्या बदबू से परेशान लोग#jansamasya
आज सोमवार दोपहर 3 बजे के लगभग शहर का व्यस्त दालुमोदी बाजार के चौराहे पर निगर निगम का नाला जनसमस्या लेता जा रहा है जिसके चलतें क्षेत्रीय वार्ड 40 के लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ने लगा है नाले की गंदगी और बदबू से लोग परेशान हैं लोगों का खाना खाना दुश्वार हो गया है दालुमोदी बाजार व्यस्त चौराहा है सेकंडों लोगों का आना जाना लगा रहता है बदबू से दुकानदार भी परेशान