नगीना: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव झलरी में पेड़ पर चढ़े 14 फीट लंबे, 50 किलो वजनी अजगर सर्प का किया गया रेस्क्यू
Nagina, Bijnor | Nov 5, 2025 कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव झलरी में मिले अजगर सर्प का वीडियो बुधवार की सुबह करीब 7:00 से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि स्कूल के पास एक पेड़ पर अजगर सर्प दिखाई दिया। सूचना पर वन विभाग व सर्प मित्र की टीम मौके पर पहुंची।अजगर सर्प का रेस्क्यू किया गया।जिसकी लंबाई करीब 14 फीट व वजन 50 किलो था।