कोमबाकेरा पंचायत क्षेत्र में बढ़ते ठंड को देखते हुए बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा के नेतृत्व में वृद्ध,दिबयांग सहित ठंड से प्रभावित 33 लोगों के बीच कंबल वितरण मंगलवार को किया गया तथा ठंड से बचने की सलाह दी,इस दौरान कंबल पाकर लाभुकों को भी काफी खुश देखा गया तथा प्रखंड प्रशासन के प्रति आभार जताया,इस दौरान पंचायत क्षेत्र के मुखिया प्रश्न लुगून, जनसेवक संजय प्रधान