हरसूद: कृषि उपज मंडी हरसूद के बाहर लगी वाहनों की कतार, मंडी में सोमवार रात से ही आने लगे थे वाहन
Harsud, Khandwa | Oct 28, 2025 मंगलवार सुबह कृषि उपज मंडी हरसूद के बाहर अनाज से भरे वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। हरसूद मंडी में भावांतर पर सोयाबीन की खरीदी प्रारंभ होने से बड़ी संख्या में किसान बंधु सोयाबीन फसल लेकर हरसूद मंडी पहुंच रहे हैं। हरसूद मंडी में सोमवार रात से ही वाहनों के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था जो मंगलवार सुबह करीब 10 बजे तक भी जारी रहा।