राजस्थान सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने पर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में एलईडी रथ यात्रा का आयोजन किया गया। रथ यात्रा के माध्यम से गांव-गांव एलईडी स्क्रीन पर ऑडियो–विजुअल प्रस्तुति के जरिए केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। बांगरेड़ा मामादेव, जलिया, गादोला, बरडा गांव में निकली।