अंता मांगरोल विधानसभा क्षेत्र के मांगरोल में लंबे समय से कोटा डिपो की कोटा रोडवेज बस बंद होने से यात्रियो को यात्रा करने में परेशानी व मजबूरन प्राइवेट बस में अधिक किराया देकर यात्रा करना पड़ रहा है। शुक्रवार शाम 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार मांगरोल व सीसवाली की जनता ने स्थानीय विधायक प्रमोद जैन भाया से मांग की हैं कि कोटा डिपो की रोडवेज बस सीसवाली....