धौरहरा: पति की मौत के बाद ऊच गांव की विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घर से भगाया
धौरहरा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत खमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम ऊच गांव निवासी पीड़िता उपासना देवी ने आज गुरुवार को दोपहर करीब 3:30 बजे उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मीडिया को बताया है। कि पीड़िता के पति की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने पीड़िता को मारपीट कर घर से भगा दिया।