ब्यौहारी: देवलौंद के वार्ड नंबर 7 में पुलिस की डायल 100 ने की मुनादी, हाथी से दूरी बनाए रखने की अपील
वार्ड नंबर 7 में जंगली हाथियों ने पहुंच काफी नुकसान किया है। जानकारी के बाद पुलिस की डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है । और अनाउंसमेंट कर क्षेत्र में मुनादी की है।जिसका वीडीओ रविवार शाम सात बजे सामने आया है।