जोगापट्टी: मठिया रसूलपुर गांव में शॉर्ट सर्किट से आग, आठ घर जलकर राख, मुआवज़े की मांग तेज़
योगापट्टी प्रखंड के बासोपट्टी पंचायत के मठिया रसूलपुर गांव में सोमवार की देर रात करीब 11 बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने तबाही मचा दी। देखते ही देखते आग ने आठ घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे सभी घरों का सामान — कपड़े, बर्तन, बिछावन, अनाज और जरूरी कागज़ात — जलकर राख हो गया। हालांकि जनहानि नहीं हुई, लेकिन भारी आर्थिक क्षति के कारण परिवार पूरी तरह बेसहारा।