शाम्हो अकहा कुरहा: लधौना प्राथमिक विद्यालय के पास ट्रैक्टर ट्राली की बेरिंग टूटने से टला बड़ा हादसा
*प्राथमिक विद्यालय लधौना के पास ट्रैक्टर ट्राली की बेरिंग टूटने से टला बड़ा हादसा* प्राथमिक विद्यालय लधौना के पास एक ट्रैक्टर ट्राली की बेरिंग अचानक टूट गई, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गनीमत रही कि इस दौरान ड्राइवर बाल-बाल बच गया। यह घटना मंगलवार चार बजे शाम की बताई जा रही है। हादसे के कारण सड़क वन-वे हो गई, जिससे गुजरने वाले वाहनों को भारी परेशान