बदायूं: बदायूं के मौहल्ला किला खेड़ा में बुजुर्ग सास ने पुत्रवधू और समधिन समेत 3 लोगों पर मारपीट कर घायल करने का लगाया आरोप
Budaun, Budaun | Nov 19, 2025 बदायूं के कस्बा उझानी के मौहल्ला किला खेडा के रहने वाले फरमान पुत्र प्यारे मियां ने बुधवार पांच बजे के आसपास पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसकी पत्नी ने मायके से आकर अपनी मां व भाई के साथ मिलकर उसकी 65 वर्षीय मां किशवरी बेगम पत्नी प्यारे मियां को लाठी - डंडा व लात घूंसे मारकर घायल कर दिया। वहीं पुत्रवधू ने भी मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।