हनुमानगढ़: हड्डारोड़ी भूमि विवाद पर अमरपुरा थेड़ी में उग्र विरोध, सरपंच पर आरक्षित भूमि को निजी नाम करवाने का आरोप
ग्राम पंचायत अमरपुरा थेड़ी में हड्डारोड़ी को लेकर रविवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया। ग्रामवासियों ने पंचायत कार्यालय के समक्ष तालाबंदी कर जोरदार नारेबाजी करते हुए सरपंच रोहित स्वामी और ग्राम विकास अधिकारी सचिव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास हड्डारोड़ी के लिए करीब 2 बीघा भूमि बरसों से आरक्षित है।