झिंगवा वार्ड-10 में भीषण आग, छह परिवारों के घर जलकर राख; 50 लाख की संपत्ति का नुकसान।निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के मरौना अंचल के झिंगवा वार्ड संख्या-10 में गुरुवार देर रात लगी आग ने छह परिवारों के घरों को पूरी तरह खाक कर दिया। घटना में आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की जलकर मौत हो गई, जबकि चार बाइक, एक ट्रैक्टर सहित लगभग 50 लाख रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई। आग की शु