सीहोर: जिले के ग्राम बिजोरी में दशहरे की भव्य तैयारी, जेसीबी से खड़ा किया रावण का पुतला
Sehore, Sehore | Sep 30, 2025 सीहोर: जिले के ग्राम बिजोरी में दशहरे को लेकर चल रही भव्य तैयारिया।रावण का पुतला जेसीबी से खड़ा किया गया। बिजोरी में दशहरे को लेकर भव्य रूप से तैयारी चल रही है। बिजोरी के मैदान में रावण का दहन किया जाएगा। जिसको लेकर रावण का पुतला जेसीबी की मदद से खड़ा किया गया।बड़ी संख्या में ग्रामीण जन शामिल होंगे ग्रामीण और ग्राम पंचायत के लोगों की मदद ली जा रही है