मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़ जंक्शन देवली मुकंनपुरा सड़क मार्ग पर बहन से मिलने जा रहे युवक की सड़क हादसे में हुई मौत
मारवाड़ जंक्शन के देवली मुकुंनपुर सड़क मार्ग पर बहन से मिलने जा रहे काराडी गांव निवासी युवक दलाराम पुत्र पुनाराम देवासी की अज्ञात कारणों से बाइक पर गिरने से सड़क हादसे में मौत हो गई ,सूचना से मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मारवाड़ जंक्शन राजकीय अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया जीआरपी एवं परिजनों को सूचना दी गई।